Event

अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी प्रदेश सचिव श्री शेखू नवाब नयी दिल्ली मे राज्य सभा सांसद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मन्त्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी जी के साथ बैठक करेंगेl

उत्तर प्रदेश के अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी (ए.बी.एस.पी.) पार्टी के सचिव श्री शेखू नवाब राज्य सभा सांसद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुख्तार अब्बास नकवी जी के साथ एक बैठक करेंगे। इस मुलाकात में में चुनाव सहित अन्य राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होगी।

श्री शेखू नवाब, उत्तर प्रदेश के राजनीतिक स्तर पर एक प्रमुख व्यक्ति हैं। उन्होंने 2019 में अखिल भारतीय सोशलिस्ट पार्टी ज्वाइन कर ली और इसी पार्टी से गत 2022 के चुनाव में प्रयागराज से विधान सभा प्रत्याशी रहे और अपनी राजनीतिक उपस्तिथि को मज़बूत किया l राजनितिक और सामाजिक परिवार से होने के कारण वे काफी लम्बे अरसे से वो समाज सेवा में भी सक्रिय रहे हैं, कोविद-19 के समय उन्होंने राज्य स्तर पर काफी लोगों की व्यक्तिगत तौर पर मदद की ” l वो एक पोलिटिकल थिंकर के तौर पर भी जाने जाते है”l

उनके पिता स्वर्गीय श्री अंसार अहमद पुराने समाजवादी नेता, पोलिटिकल थिंकर और 80 के दशक के सक्रिय पोलिटिकल लीडर जॉर्ज फर्नाडिस, मधु लिमय, रहे, राज नारायण, शुभास मलगी और मुलायम सिंह यादव के साथ कई बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं के साथ उनका राजनीतिक समय व्यतीत होता थाl अपने पिता के मार्गदर्शनों पर चल कर ही उत्तर प्रदेश में जनता के बीच में अपना एक मत्वपूर्ण जगह बना ली है, उनके परिवार ने राजनीतिक मामलों में एक मत्वपूर्ण स्थान रखा हुआ हैl अपने पिता की विचारधारा, सेवाभाव और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पण श्री शेखू नवाब के भीतर भी उनके ही पिता की छवि दिखती है, आज समाज में केवल श्री शेखू नवाब को उनके पिता की ही वजह से नहीं, बल्कि उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और पूरी ईमानदारी से अपना एक मुक़ाम बना लिया हैl

वरिष्ठ नेता श्री मुख्तार अब्बास नकवी जी के साथ मुलाकात के बारे में श्री शेखू नवाब ने कहा, “मैं समर्पित हूँ राजनीतिक मामलों के विकास और समृद्धि के लिए। मैं अपने देश की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ और अपने जनता के साथ मिलकर उनके हितों की रक्षा करने के लिए आगे आऊंगा। श्री शेखू नवाब का कहना है की वो भी अपने पिता की तरह ही देश की सेवा करना चाहते है, जो उन्हें राजनीतिज्ञ के तौर पर उनके इस सेवा को और दूर तक ले जाने में सहायता प्रदान करेगीl उनका कहना है की अब वक़्त आ गया है की नौजवान पीढ़ी को राजनीति में अपनी उपस्तिथि दर्ज करनी चाहिए, क्यूंकि भविष्य उन्ही के कंधो पर होगाl”

श्री शेखू नवाब को नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों से मिलने का भी विचार है। सूत्रों से पता चला है की आगामी २०२४ के चुनाव में उनकी एहम भूमिका होने वाली है l

जे पी नड्डा एवं नितिन गडकरी सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाज़रानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री से भी मिलने की सम्भावना है

श्री शेखू नवाब ने कहा, ” मैं लोकतंत्र के आदर्शों को सदैव ऊँचा रखने के लिए प्रतिबद्ध हूँ और उत्तर प्रदेश के विकास और प्रगति के लिए समर्पित हूँ।”

यह प्रकट होता है कि उत्तर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति में एक नया मोड़ शुरू होने की संभावना है। इस दौरान, श्री शेखू नवाब के प्रति लोगों में उम्मीद और आशा की भावना दिखाई देती है।यह संदेश उन्हीं के मुख से प्रस्तुत किया गया है, “मैं सभी उत्तर प्रदेशवासियों को धन्यवाद देना चाहूंगा जो मेरे साथ खड़े होकर मेरा समर्थन कर रहे हैं।

Related posts
Event

"The Next Set Of Wealth Creators Will Be Asian Women": The Equality Summit 2025 Presented By RizingHer In Delhi

Why the rising success of women founders means the BFSI sector needs to further customize financial…
Read more
Event

Swati Tiwari Enthralls Spic Macay XLRI Delhi Chapter with Soulful Classical Recital

Haryana, 21, Feb, 2025 – The XLRI (Xavier’s College of Management) Haryana, in association with…
Read more
Event

Redefining Elegance: GLAMIFAME INTERNATIONAL Unveils Groundbreaking Virtual Pageant in January 2025

In a pioneering effort to democratize access to the glamour industry, Glamifame International, under…
Read more